मुंबई : ब्लैक फंगस के कारण मुंबई में कोरोना से उबरे दस लोगों ने दम तोड़ दिया. इस फंगस के कारण कुछ मरीजों की आंखों की रोशनी चली गई. वहीं, महाराष्ट्र में ब्लैक फंगस के अब तक दो हजार मामले सक्रिय हो गए हैं. केंद्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार नियोजन विभाग के सूचना केंद्र ने इसकी जानकारी दी है. इससे पहले राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को ब्लैक फंगस के 1500 सक्रिय मामले होने की जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि महाराष्ट्र में इस बीमारी से अब तक 52 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य एवं परिवार नियोजन विभाग ने इस बीमारी के फैलने, कोविड से इसका संबंध, लक्षण, उपचार और इसमें बरतने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी है. क्या है ब्लैक फंगस ?: कोरोना महामारी के बीच ब्लैक फंगस जैसी खतरनाक बीमारी लोगों के लिए मुसीबत बन चुकी है. भारतीय चिकित्सा विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, ब्लैक फंगस एक दुर्लभ तरह का फंगस है. यह फंगस शरीर में चोट से आए घाव और खरोंच के जरिए शरीर में तेजी से फैलता है. कोरोना महामारी के बीच यह उन मरीजों में अधिक देखने को मिल रहा है जो कोरोना स