अब घर पर ही कर सकेंगे कोरोना की जांच आईसीएमआर ने दी मंजूरी ।।
कोरोना काल में लोगो को कोरोना टेस्ट करवाने के लिए अनेको समस्याओं सामना करना पड़ रहा है ।देश में जांच सैंपल का बैगलॉग बढ़ता ही जा रहा है । इन सभी को ध्यान में रखते हुए ICMR ने बुधवार को घर में कोरोना टेस्ट करने वाली किट कोविसेल्फ़ और कोविड 19 एंटीजन LF को भारत में मंजूरी मिल गई हैं । ICMR ने किट का उपयोग करने के लिए गाइडलाइन भी जारी की है । कोरोना संक्रमित है या नही इसके लिए आपको लैब आने की जरूरत नही । अब आप खुद ही घर में कोरोना टेस्ट कर पाएंगे । ICMR के अनुसार आप घर में ही 2 से 15 मिनट में टेस्ट कर सकेंगे । ICMR के माने तो इस किट का उपयोग उन्ही को करना चाहिए , जिनमे कोरोना के लक्षण हो ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें