संदेश

सोंग नदी में डूबने से हुई युवक की मौत ।एसडीआरएफ ने युवक का शव बाहर निकाला ।।

चित्र
सौंग नदी में नहाते समय एक युवक पानी की तेज बहाव में बह गया। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने शव को बाहर निकाला। पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दे दी है। मामला रायवाला के समीप सौंग नदी का है। जानकारी के अनुसार सुल्तान पुत्र सददूदीन चरनिया निवासी महाराष्ट्र अपने साथी राजेंद्र बहुगुणा पुत्र कमलेश्वर बहुगुणा निवासी अमित ग्राम गुमानीवाला, हरिओम पुत्र भीकम सिंह पलवल हरियाणा और महिला ऐश्वर्या महिमा के साथ सौंग नदी में नहा रहे थे। इसी दौरान सुलतान सौंग नदी में डूब गया। सुल्तान के साथियों ने इसकी सूचना रायवाला पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने एसडीआरएफ को इसकी जानकारी दी। एसडीआरएफ और रायवाला पुलिस द्वारा सौंग नदी में रेस्क्यू अभियान चलाया गया। करीब आधा घंटे तक चले से रेस्क्यू अभियान के बाद सुल्तान का शव बरामद हुआ। एसडीआरएफ की टीम ने शव को नदी से बाहर निकाला और स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए ऋषिकेश अस्पताल भिजवा दिया है। मृतक के साथी राजेंद्र भंडारी ने बताया कि वह छिददरवाला में

ऋषिकेश- गोहरिमाफी के ग्रामीणों ने दिया सत्यनारायण मंदिर के पास धरना ।मुख्यमंत्री से की गोहरिमाफी सत्यनारायण सड़क व बाढ़ सुरक्षा की मांग ।।

चित्र
ऋषिकेश- देव भूमि जन संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री से सत्यनारायण मंदिर से गौहरी माफी मां आनंदमई स्कूल तक 2 किलोमीटर सड़क निर्माण व सोंग नदी में बाढ़ सुरक्षा का कार्य करने की मांग की है। शुक्रवार को मोर्चा के अध्यक्ष संजय पोखरियाल के नेतृत्व में सभी ग्रामीणों ने सत्यनारायण मंदिर  में एकत्रित होकर धरना दिया व स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ जमरक नारेबाजी कर विरोध व्यक्त किया। मोर्चे के अध्यक्ष संजय पोखरियाल ने विधानसभा अध्यक्ष पर गोहरिमाफी के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में जनता विधानसभा अध्यक्ष को बाहर का रास्ता दिखाएगी  मोर्चे के उपाध्यक्ष देव सेमवाल एडवोकेट ने प्रेमचंद अग्रवाल को  ग्राम गोहरिमाफी के प्रति संवेदनहीन बताते हुए कहा कि 15 साल में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बाढ़ सुरक्षा व सत्यनारायण की सड़क के लिए एक रुपये तक कि घोषणा नही की उन्होंने कहा कि उन्होंने  विधानसभा अध्यक्ष को पूर्व में पत्र लिखकर भी गोहरिमाफी बाढ़ सुरक्षा व सत्यनारायण की सड़क के लिए विधायक निधि से धन निर्गत करने की मांग की लेकिन विधायक ने उनके पत्र पर क

गोहरिमाफी निवासी अधिवक्ता ने सरकार पर तंज कसते हुए ।गोहरिमाफी बाढ़ समस्या को बताया सोने का अंडा देने वाली मुर्गी ।

चित्र
गोहरिमाफी निवासी अधिवक्ता ने अपने एक लेख के माध्यम से  सरकार पर  तंज कसते हुए गोहरिमाफी बाढ़ समस्या को  सोने का अंडा देने वाली मुर्गी बताया उनका कहना है कि सरकार गोहरिमाफी बाढ़ सुरक्षा का स्थाई समाधान नही करना चाहती क्योकि यदि स्थाई समाधान हुआ तो हर साल होने वाले लाखों रुपये का बजट आना बंद हो जाएगा और कुछ लोगो की जेबें गर्म नही हो पाएगी । पढ़िए उनका लेख - गौहरिमाफी बाढ़ समस्या ।  एक सोने का अंडा देने वाली मुर्गी  पिछले कई वर्षों से बाढ़ की मार झेल रहे गाँव गौहरिमाफी की कहानी शायद ही किसी से छिपी हुई हो या कोई इस गाँव की कहानी से अनजान हो। हर साल  की तरह आज भी गौहरिमाफी में पहली बाढ़ की झलक देखने को मिल गयी। इस बार  भी सरकारी बाढ़ सुरक्षा अस्थायी इंतज़ाम   भर - भराकर बहते हुए नज़र आ गए। गौहरिमाफी आबादी सीमा से लगभग 1.5 किमी दूर बहने वाली  सौंग नदी आज किसानों के खेतों तक पहुंच गई ।  जहां गौहरिमाफी वासियों को आज से नींद नही आने वाली वहीं अब बाढ़ के दौरान सरकारी फाइलों में आपदा फण्ड के नाम पर लाखों करोड़ो का खर्च दिखाकर सरकारी कागज़ों के पेट भरकर जो अस्थाई बाढ़ सुरक्षा कार्य किये जायेंगे जिन सुरक्षा का

तीर्थ सिंह रावत के इस्तीफे के बाद "पुष्कर सिंह धामी" चुने गए उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री

चित्र
जैसा के सभी जानते है कि करीब 4 महीने पहले 10 मार्च 2021 को तीर्थ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी । लेकिन शक्रवार शाम को तीर्थ सिंह रावत ने गवर्नर बेबी रानी मौर्य को इस्तीफा सौंप दिया था । आज शाम बीजेपी विधायक दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री के चयन के बारे विचार किया गया और अब उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी होंगे ।कल पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे । उत्तराखंड  के इतिहास में अब तक 8 मुख्यमंत्री  बदले जा चुके है । अभी तक केवल ND तिवारी एक मात्र ऐसे मुख्यमंत्री है जिनका कार्यकाल पूरे 5 वर्ष रहा । 

बाढ़ सुरक्षा व सत्यनारायण की सड़क न बनने से ग्रामीणों में आक्रोश स्पीकर का फूंका पुतला ।।

चित्र
ऋषिकेश - बाढ़  सुरक्षा व सत्यनारायण गोहरिमाफी मार्ग न बनने से नाराज ग्रामीणों ने आज  विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला दहन किया ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि   विधायक द्वारा विगत 15 सालो से गोहरिमाफी की जनता को गुमराह करने का कार्य किया जा रहा है हर साल विधानसभा अध्यक्ष प्रेम अग्रवाल बाढ़ सुरक्षा दीवार बनाने की झूठी घोषणाएं करते है लेकिन दीवार आज तक नही बन पाई ग्रामीणों ने सोंग नदी के तट पर तत्काल पक्की दीवार बनाने की मांग की ।पुतला दहन करने वालो में गोहरिमाफी के पूर्व प्रधान संजय पोखरियाल ,सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र सेमवालन,राजपाल खरोला, जयेंद्र रमोला, शूरवीर सजवाण,कनक धनाई, विजयपाल रावत ,संदीप बस्नेत ,सतेंद्र पं द रवार,गोकुल रमोला, ,धनपाल राणा ,त्रेपन सिंह रावत ,जयपाल राणा ,दीपक चौहान ,शिव नेगी ,शेर सिंह रांगड़ ,व टोल प्लाजा विरोधी सर्वदलीय संघर्ष समिति के पदाधिकारी सहित कई लोग मौजूद रहे 

बिग ब्रेकिंग - उत्तराखंड सरकार ने बढ़ाया कर्फ्यू ।जानिए क्या खुलेगा क्या बन्द ।।

चित्र
उत्तराखंड सरकार ने 15 जून तक कोविड  कर्फ्यू बढा दिया है शासकीय प्रवक्ता उत्तराखंड सरकार ने बताया कि कोरोना के मामलों को देखते हुए कर्फ्यू को 15 जून तक बढ़ाया गया है प्रदेश में सभी कोविड नियम यथावत रहेंगे । कोविड कर्फ्यू की सीमा 8.6.2021 सुबह 6:00 बजे से 15.6.2021 सुबह 6:00 बने तक रहेगा । वैक्सीनशन सेंटर जाने के लिए ऑटो , रिक्शा या निजी वाहन से जाने के लिए छूट रहेगी । प्रूफ के लिए मैसेज , रजिस्ट्रेशन दिखाना होगा । विवाह समारोह में 20 लोगो को ही इज़ाज़त होगी , उन्हें  कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होगी । रिपोर्ट 72 घंटे पहले की भी अनिवार्य होगी । शवयात्रा में भी 20 लोगो की इजाज़त होगी । कोचिंग सेंटर , सभी प्रशिक्षण संस्थान बन्द रहेंगे । ऑनलाइन क्लासेज की अनुमति रहेगी । सभी सिनेमा हॉल , स्टेडियम , जिम , क्लब , मॉल आदि सभी बन्द रहेंगे शराब की दुकान सप्ताह में 3 दिन व रासन की दुकान सप्ताह में 2 दिन खुलेगी अलग राज्यो से आने वाले लोगो को अपनी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव (72 घंटे पूर्व ) दिखानी होगी । 

वन विभाग को मिली बड़ी कामयाबी बंदूक , कारतूस और चीतल के सींग के साथ चार लोग हुए गिरफ्तार ।

चित्र
उत्तराखंड - विकासनगर से एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है । तिमली रेंज की रेंज अधिकारी शुक्रवार रात करीब 2:30 बजे अपने कुछ अधिकारियों के साथ राउंड पर थी । तभी उन्हें एक कार और उनमें चार लोग दिखे । उन्हें देखते ही सभी वन अधिकारियों ने उन्हें घेर लिया और उनकी तलाशी ली । तलाशी लेने पर उनके पास से बंदूक ,कारतूस और चीतल के सींग बरामद किए । एक व्यक्ति के पास 12 बोर की बन्दूक थी । फिलहाल इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और इन पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया है ।