बिग ब्रेकिंग - उत्तराखंड सरकार ने बढ़ाया कर्फ्यू ।जानिए क्या खुलेगा क्या बन्द ।।
उत्तराखंड सरकार ने 15 जून तक कोविड कर्फ्यू बढा दिया है शासकीय प्रवक्ता उत्तराखंड सरकार ने बताया कि कोरोना के मामलों को देखते हुए कर्फ्यू को 15 जून तक बढ़ाया गया है प्रदेश में सभी कोविड नियम यथावत रहेंगे । कोविड कर्फ्यू की सीमा 8.6.2021 सुबह 6:00 बजे से 15.6.2021 सुबह 6:00 बने तक रहेगा । वैक्सीनशन सेंटर जाने के लिए ऑटो , रिक्शा या निजी वाहन से जाने के लिए छूट रहेगी । प्रूफ के लिए मैसेज , रजिस्ट्रेशन दिखाना होगा । विवाह समारोह में 20 लोगो को ही इज़ाज़त होगी , उन्हें कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होगी । रिपोर्ट 72 घंटे पहले की भी अनिवार्य होगी । शवयात्रा में भी 20 लोगो की इजाज़त होगी । कोचिंग सेंटर , सभी प्रशिक्षण संस्थान बन्द रहेंगे । ऑनलाइन क्लासेज की अनुमति रहेगी । सभी सिनेमा हॉल , स्टेडियम , जिम , क्लब , मॉल आदि सभी बन्द रहेंगे शराब की दुकान सप्ताह में 3 दिन व रासन की दुकान सप्ताह में 2 दिन खुलेगी अलग राज्यो से आने वाले लोगो को अपनी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव (72 घंटे पूर्व ) दिखानी होगी ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें