संदेश

उत्तराखंड में कम हुए कोरोना के केस , 1 जून के बाद उत्तराखंड होगा अनलॉक ।

चित्र
उत्तराखंड में लगातार कोरोना के केस घट रहे है । जो की राहत की  बात है और अब एक और अच्छी खबर सामने आई । उत्तराखंड 1 जून से कर्फ्यू में ढील देने का फैसला सरकार कर सकती है लॉकडौन हटने के बाद भी कंटेन्मेंट जोन में कोई ढील नही दी जाएगी । राज्य के पेयजल मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू  के दौरान कोरोना ग्राफ में गिरावट आई है । 

ऋषिकेश - नेपाली फार्म टोल प्लाजा के विरोध में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन कल ।

चित्र
ऋषिकेश के नेपालिफार्म तिराहे पर बनने वाले टोल प्लाजा के विरोध में कांग्रेस पार्टी कल विरोध प्रदर्शन करेगी इससे पहले आज टोल निर्माण का काम कर रहे कर्मचारियों को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजपाल खरोला ने अपना विरोध जताते हुए रोक दिया । साथ ही उत्तराखंड क्रांति दल के सदस्य व प्रधान संगठन के पदाधिकारियों ने भी टोल प्लाजा का जमकर विरोध किया । स्थानीय लोगो के द्वारा भी उक्त टोल प्लाजा का जमकर विरोध किया जा रहा है । अब ऋषिकेश कांग्रेस के कार्यकर्ता कल के विरोध प्रदर्शन की तैयारियों में जुट गए है ।।

उत्तराखंड में किया गया ब्लैक फंगस को महामारी घोषित

चित्र
उत्तराखंड में कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार द्वारा ब्लैक फंगस को महामारी घोषित दिया गया है।ब्लैक फंगस के केस कोरोना महामारी के बीच तेजी से फैल रहे है।ब्लैक फंगस से संक्रमित होने वाले लोगो में अधिकतर लोग डाइबिटीज़ तथा कोरोना से संक्रमित लोग है।

अब घर पर ही कर सकेंगे कोरोना की जांच आईसीएमआर ने दी मंजूरी ।।

चित्र
 कोरोना काल में लोगो को कोरोना टेस्ट करवाने के लिए  अनेको समस्याओं सामना करना पड़ रहा है  ।देश में जांच सैंपल का बैगलॉग बढ़ता ही जा रहा है । इन सभी को ध्यान में रखते हुए ICMR ने बुधवार को घर में कोरोना टेस्ट करने वाली किट कोविसेल्फ़ और कोविड 19 एंटीजन LF को भारत में मंजूरी मिल गई हैं । ICMR ने किट का उपयोग करने के लिए गाइडलाइन भी जारी की है । कोरोना संक्रमित है या नही इसके लिए आपको लैब आने की जरूरत नही । अब आप खुद ही घर में कोरोना टेस्ट कर पाएंगे । ICMR के अनुसार आप घर में ही 2 से 15 मिनट में टेस्ट कर सकेंगे । ICMR के माने तो इस किट का उपयोग उन्ही को करना चाहिए , जिनमे कोरोना के लक्षण हो ।

उत्तराखंड से एक और दुखद समाचार: नही रहे बहुगुणा जी

चित्र
सुंदर लाल बहुगुणा जी:-उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यावरण संरक्षक के रूप में जाने वाले बहुगुणा जी का आज कोरोना से निधन हो गया।आज ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में उन्होंने अंतिम साँसे ली।बताया जा रहा है  कि 8 मई को उन्हें कोरोना पोजीटिव की जांच होने के बाद भर्ती किया गया था जहां उनका इलाज चल रहाथा।94 वर्ष की आयु में वह संसार को अलविदा कह गए। चिपको आंदोलन की शुरूआत और उसे अंतिम चरम तक पहुंचाने में पूर्ण योगदान दिया गया बहुगुणा जी के द्वारा।

उत्तराखंड में बारिश के बाद तबाही चमोली में नाले के उफान पर आने से ट्रक बहा देखिए वीडियो ।।।

आज उत्तराखंड के कई इलाको में सुबह से लगातार बारिश हो रही है । उत्तराखंड में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है । पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी और बारिश हो रही है । जिसके प्रशासन अलर्ट हो गया है । उत्तराखण्ड में आज कई नाले उफान पर है जिसमे की चमोली के लामबगड़ में नाला उफान पर आने से एक ट्रक चपेट में आ गए ट्रक चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई है ।।

उत्तराखंड में बारिश ने मचाई तबाही ,चकराता से तबाही की खबरे ।

चित्र
 उत्तराखंड के कई राज्यो में सुबह से लगातार बारिश हो रही है । उत्तराखंड में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है । पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी और बारिश हो रही है । जिसके प्रशासन अलर्ट हो गया है । उत्तराखण्ड में कई दिनों से बादल फटने की खबरे सामने आ रही है । देहरादून के चकराता से बड़ी खबर सामने आई है , बताया जा रहा है कि चकराता  में बादल फटा है । बिजनु के पास बिजनाड छानी में बादल फटने से तबाही की खबर सामने आई है । इसी बीच चार लोगों के लापता होने की और 2 लोगो की मौत की  खबर भी सामने आयी है । हालांकि police  और sdrf की टीम रवाना हो चुकी है ।