संदेश

अगस्त, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ऋषिकेश- गोहरिमाफी के ग्रामीणों ने दिया सत्यनारायण मंदिर के पास धरना ।मुख्यमंत्री से की गोहरिमाफी सत्यनारायण सड़क व बाढ़ सुरक्षा की मांग ।।

चित्र
ऋषिकेश- देव भूमि जन संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री से सत्यनारायण मंदिर से गौहरी माफी मां आनंदमई स्कूल तक 2 किलोमीटर सड़क निर्माण व सोंग नदी में बाढ़ सुरक्षा का कार्य करने की मांग की है। शुक्रवार को मोर्चा के अध्यक्ष संजय पोखरियाल के नेतृत्व में सभी ग्रामीणों ने सत्यनारायण मंदिर  में एकत्रित होकर धरना दिया व स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ जमरक नारेबाजी कर विरोध व्यक्त किया। मोर्चे के अध्यक्ष संजय पोखरियाल ने विधानसभा अध्यक्ष पर गोहरिमाफी के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में जनता विधानसभा अध्यक्ष को बाहर का रास्ता दिखाएगी  मोर्चे के उपाध्यक्ष देव सेमवाल एडवोकेट ने प्रेमचंद अग्रवाल को  ग्राम गोहरिमाफी के प्रति संवेदनहीन बताते हुए कहा कि 15 साल में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बाढ़ सुरक्षा व सत्यनारायण की सड़क के लिए एक रुपये तक कि घोषणा नही की उन्होंने कहा कि उन्होंने  विधानसभा अध्यक्ष को पूर्व में पत्र लिखकर भी गोहरिमाफी बाढ़ सुरक्षा व सत्यनारायण की सड़क के लिए विधायक निधि से धन निर्गत करने की मांग की लेकिन विधायक ने उनके पत्र पर क

गोहरिमाफी निवासी अधिवक्ता ने सरकार पर तंज कसते हुए ।गोहरिमाफी बाढ़ समस्या को बताया सोने का अंडा देने वाली मुर्गी ।

चित्र
गोहरिमाफी निवासी अधिवक्ता ने अपने एक लेख के माध्यम से  सरकार पर  तंज कसते हुए गोहरिमाफी बाढ़ समस्या को  सोने का अंडा देने वाली मुर्गी बताया उनका कहना है कि सरकार गोहरिमाफी बाढ़ सुरक्षा का स्थाई समाधान नही करना चाहती क्योकि यदि स्थाई समाधान हुआ तो हर साल होने वाले लाखों रुपये का बजट आना बंद हो जाएगा और कुछ लोगो की जेबें गर्म नही हो पाएगी । पढ़िए उनका लेख - गौहरिमाफी बाढ़ समस्या ।  एक सोने का अंडा देने वाली मुर्गी  पिछले कई वर्षों से बाढ़ की मार झेल रहे गाँव गौहरिमाफी की कहानी शायद ही किसी से छिपी हुई हो या कोई इस गाँव की कहानी से अनजान हो। हर साल  की तरह आज भी गौहरिमाफी में पहली बाढ़ की झलक देखने को मिल गयी। इस बार  भी सरकारी बाढ़ सुरक्षा अस्थायी इंतज़ाम   भर - भराकर बहते हुए नज़र आ गए। गौहरिमाफी आबादी सीमा से लगभग 1.5 किमी दूर बहने वाली  सौंग नदी आज किसानों के खेतों तक पहुंच गई ।  जहां गौहरिमाफी वासियों को आज से नींद नही आने वाली वहीं अब बाढ़ के दौरान सरकारी फाइलों में आपदा फण्ड के नाम पर लाखों करोड़ो का खर्च दिखाकर सरकारी कागज़ों के पेट भरकर जो अस्थाई बाढ़ सुरक्षा कार्य किये जायेंगे जिन सुरक्षा का