संदेश

जून, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बाढ़ सुरक्षा व सत्यनारायण की सड़क न बनने से ग्रामीणों में आक्रोश स्पीकर का फूंका पुतला ।।

चित्र
ऋषिकेश - बाढ़  सुरक्षा व सत्यनारायण गोहरिमाफी मार्ग न बनने से नाराज ग्रामीणों ने आज  विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला दहन किया ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि   विधायक द्वारा विगत 15 सालो से गोहरिमाफी की जनता को गुमराह करने का कार्य किया जा रहा है हर साल विधानसभा अध्यक्ष प्रेम अग्रवाल बाढ़ सुरक्षा दीवार बनाने की झूठी घोषणाएं करते है लेकिन दीवार आज तक नही बन पाई ग्रामीणों ने सोंग नदी के तट पर तत्काल पक्की दीवार बनाने की मांग की ।पुतला दहन करने वालो में गोहरिमाफी के पूर्व प्रधान संजय पोखरियाल ,सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र सेमवालन,राजपाल खरोला, जयेंद्र रमोला, शूरवीर सजवाण,कनक धनाई, विजयपाल रावत ,संदीप बस्नेत ,सतेंद्र पं द रवार,गोकुल रमोला, ,धनपाल राणा ,त्रेपन सिंह रावत ,जयपाल राणा ,दीपक चौहान ,शिव नेगी ,शेर सिंह रांगड़ ,व टोल प्लाजा विरोधी सर्वदलीय संघर्ष समिति के पदाधिकारी सहित कई लोग मौजूद रहे 

बिग ब्रेकिंग - उत्तराखंड सरकार ने बढ़ाया कर्फ्यू ।जानिए क्या खुलेगा क्या बन्द ।।

चित्र
उत्तराखंड सरकार ने 15 जून तक कोविड  कर्फ्यू बढा दिया है शासकीय प्रवक्ता उत्तराखंड सरकार ने बताया कि कोरोना के मामलों को देखते हुए कर्फ्यू को 15 जून तक बढ़ाया गया है प्रदेश में सभी कोविड नियम यथावत रहेंगे । कोविड कर्फ्यू की सीमा 8.6.2021 सुबह 6:00 बजे से 15.6.2021 सुबह 6:00 बने तक रहेगा । वैक्सीनशन सेंटर जाने के लिए ऑटो , रिक्शा या निजी वाहन से जाने के लिए छूट रहेगी । प्रूफ के लिए मैसेज , रजिस्ट्रेशन दिखाना होगा । विवाह समारोह में 20 लोगो को ही इज़ाज़त होगी , उन्हें  कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होगी । रिपोर्ट 72 घंटे पहले की भी अनिवार्य होगी । शवयात्रा में भी 20 लोगो की इजाज़त होगी । कोचिंग सेंटर , सभी प्रशिक्षण संस्थान बन्द रहेंगे । ऑनलाइन क्लासेज की अनुमति रहेगी । सभी सिनेमा हॉल , स्टेडियम , जिम , क्लब , मॉल आदि सभी बन्द रहेंगे शराब की दुकान सप्ताह में 3 दिन व रासन की दुकान सप्ताह में 2 दिन खुलेगी अलग राज्यो से आने वाले लोगो को अपनी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव (72 घंटे पूर्व ) दिखानी होगी । 

वन विभाग को मिली बड़ी कामयाबी बंदूक , कारतूस और चीतल के सींग के साथ चार लोग हुए गिरफ्तार ।

चित्र
उत्तराखंड - विकासनगर से एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है । तिमली रेंज की रेंज अधिकारी शुक्रवार रात करीब 2:30 बजे अपने कुछ अधिकारियों के साथ राउंड पर थी । तभी उन्हें एक कार और उनमें चार लोग दिखे । उन्हें देखते ही सभी वन अधिकारियों ने उन्हें घेर लिया और उनकी तलाशी ली । तलाशी लेने पर उनके पास से बंदूक ,कारतूस और चीतल के सींग बरामद किए । एक व्यक्ति के पास 12 बोर की बन्दूक थी । फिलहाल इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और इन पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया है । 

मुख्यमंत्री हो तो ऐसा -तीन एसडीएम को डिमोट कर बना दिया तहसीलदार ।।

चित्र
उत्तरप्रदेश - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलग अलग जमीन घोटालों के मामले में उत्तरप्रदेश के प्रयागराज के रामजीत मौर्य श्रावस्ती के जेपी चौहान व मुरादाबाद के अजय कुमार तीनो उपजिलाधिकारीयो को डिमोट कर तहसीलदार बना दिया है । योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भ्रस्टाचार किसी भी सूरत में बर्दास्त नही किया जाएगा 

बिग ब्रेकिंग - देहरादून ऋषिकेश वालो को बड़ी राहत, नेपाली फार्म में अब नही लगेगा टोल प्लाजा

चित्र
देहरादून- ऋषिकेश के नेपाली फार्म में टोल प्लाजा का लगातार विरोध हो रहा है जिसको लेकर ग्रामीण और जन प्रतिनिधि धरने पर बैठे है।जिस कारण विधानसभा अध्यक्ष ने आज प्रेस वार्ता कर बताया कि उनके द्वारा मुख्यमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्री निशंक से बात की गई है जिसके बाद निर्णय लिया जा चुका है कि नेपाली फार्म में अब टोल प्लाजा नही बनेगा और न ही टोल टैक्स लिया जाएगा।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि  जो लोग टोल प्लाजा को लेकर धरने पर बैठे है वो सभी धरना समाप्त कर दे वही धरना दे रहे लोगो ने बताया कि जब तक टोल प्लाजा निरस्ती का लिखित आदेश नही आ जाता तब तक उनका धरना जारी रहेगा ।।

कर्फ्यू के दौरान कोर्ट जाने वाले अधिवक्ताओं का काटा जा रहा है चालान ,अधिवक्ताओ ने किया विरोध ।

चित्र
उत्तरखंड हाई कोर्ट के अनुसार कोरोना कर्फ्यू के बीच जरूरी सेवाएं चालू है इन्ही जरूरी सेवाओ के बीच कोर्ट जाने वाले अधिवक्ताओं के लिये कोई मनाही नही होगी । लेकिन खबर ये सामने आ रही है की कोर्ट जाने वाले अधिवक्ताओ का भी चालान काटा जा रहा है । उत्तराखंड बार कॉउन्सिल ने इस संबंध में प्रदेश के पुलिस महानिदेशक से  अनुरोध किया है । उत्तराखंड बार काउंसिल को जिलों के बार एशोसिएशन के माध्यम शिकायतें मिली हैं कि अधिवक्ताओं को न्यायिक कार्य के लिए अदालतों के आवागमन के दौरान उनके वाहनों को रोका जा रहा है।

उत्तराखंड सरकार का 12वी की परीक्षा पर बड़ा एलान ।

चित्र
जैसा कि सभी लोग जानते है कि कल ही cbse बोर्ड की परीक्षा रद्द की गई थी । लेकिन आज उत्तराखंड सरकार ने भी उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी है । शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि - माननीय तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में 12 की परीक्षा को निरस्त करने का फैसला किया गया है । अब छात्र इस बात की चिंता कर रहे कि उन्हें किस आधार पर नंबर मिलेंगे । तो सरकार ने वह भी स्पष्ट कर दिया है । किसी भी बच्चे को फेल नही किया जाएगा । सभी बच्चे पास होंगे । 

छात्रों व अभिभावकों के हित में आया बड़ा फैसला :-सीबीएसई 12वी की परीक्षा रद्द

चित्र
CBSE बोर्ड परीक्षा को सभी छात्र , अभिभावक परेशान थे कि परीक्षा होगी या नही । अन्तः सरकार का फैसला आ चुका है । पीएम नरेंद्र मोदी की बैठक में फैसला लिया है कि परीक्षा रद्द की जाएगी । जिस फैसले से बच्चों में खुशी की लहर है । बैठक के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि - छात्रों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता । जिसके बाद दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया । मनीष सिसोदिया ने भी पीएम का धन्यवाद किया । कहा - जो छात्र चाहते थे वही हुआ । 

बिग ब्रेकिंग - 12 वीं कक्षा की परीक्षा । प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में लिया गया बड़ा फैसला ।।

चित्र
प्रधानमंत्री मोदी की बैठक में आज बड़ा फैसला लिया गया । जिसमें 12 वी कक्षा की परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि देश के बच्चो की सुरक्षा के लिए परीक्षा रद्द करना आवश्यक है देश के छात्रों की सुरक्षा से कोई समझौता नही किया जाएगा ।।